Strategy/Wikimedia Foundation/2016/Community consultation/hi
जानकारी के लिए का यह पृष्ठ बंद हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए हमारे मुख्य पृष्ठ को देखे। इस प्रोसेस के लिए अगली विधि 26 फरवरी को प्रेषित की गई थी। While you are welcome to continue to use the discussion pages of this phase, please know that future submissions to this phase may not be reviewed by staff. We look forward to talking to you more about the themes that have emerged in the near future! |
२०१६ विकीमीडिया रणनीति परामर्श को स्वागत। २०१५ में हम पता लगा रहे थे कि हम कैसे हमारे प्राथमिक लक्ष्य पूरा कर सकते थे, लेकिन पूर्ण २०१०-२०१५ रणनीति बना नहीं सकते थे। इस परामर्श का उद्देश्य विकिमीडिया फाउंडेशन को जुलाई 2016 से अगले 12 - 24 महीनों के लिए अपने कार्य के दिशा-निर्देश का निर्धारण करने में मदद करने के लिए है।
हमारे दृष्टि, 2010 और 2015 में रणनीति विचार-विमर्श और बाहरी प्रभावों पर अनुसंधान पर आधारित, हमने "फाउंडेशन" के लिए मोटे तौर पर तीन ध्यान क्षेत्रों को रेखांकित किया है: पहुंच, समुदाय और ज्ञान (हम इन पर अधिक जानकारी बाद में स्पष्ट करेंगे)। फाउंडेशन के कर्मचारियों और कुछ छोटे सामुदायिक समूहों ने प्रत्येक फोकस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बाधाओं और विचारों में इनपुट दे दी है। इन्हें योजनाबद्ध तरीकों में संक्षेप किया गया, ताकि समुदाय द्वारा उनकी विवेचना की जा सके। अब हमें विभिन्न समुदाओं के साथ मिलकर निश्चित करना है कि उन तीन छेत्रों में किन रणनीतियों के साथ आगे बढ़ा जाए जिससे की हमारे निश्चय को और बल मिल सके।
इस परामर्श के तीन पृष्ठ शामिल हैं और प्रत्येक पृष्ठ अलग क्षेत्र पर केन्द्रित है। हर पृष्ट पर हम आपसे यह व्यापक प्रश्न पूछेंगे कि आपके हिसाब से विकिमीडिया फ़ाउंडेशन उस छेत्र की मुख्य चुनौती से कैसे निपट सकता है।
कृपया दोस्ताना स्थान के अपेक्षाओं का अवलोकन कर लें, जब भी आप अपने विचार अन्य के साथ साँझा कर रहे हों।
इस परामर्श की जानकारी से हमें हमारी रणनीति को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
![]() |
समयरेखा
इस प्रक्रिया हेतु निम्न दिनांक हमारा लक्ष्य है।
- 11 जनवरी : पृष्ठों को अनुवाद हेतु रखा
January 18: Launch of community consultation on key questions
- १२ फ़रवरी: परामर्श का ख़त्म।
- २६ फ़रवरी से पहले: Release synthesis of consultation
By March 4: Publish first draft strategy for comment