Talk:Hindi Wikimedians User Group/World Hindi Conference 2018

Latest comment: 6 years ago by Suyash.dwivedi in topic सूचनार्थ

विश्व हिन्दी सम्मलेन, हिन्दी भाषा के सबसे महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में से एक है, यदि यहाँ हम भाग लेते है तो कई प्रारभिक तैयारी का आवश्यकता होगी जैसे,

  • सर्वप्रथम एक स्तरीयर,प्रभावी,सारगर्भित प्रचार सामग्री का निर्माण - जैसे ८-१० पन्नो की बुकलेट/डीवीडी इत्यादि जिसे पढ़कर लोग हिन्दी विकी के बारे में ना केवल जानें बल्कि प्रेरित हो कर पहले विकिपीडिया को पढ़ने और फिर सम्पादन की ओर प्रोत्साहित हो
  • किस प्रकार हम हिंदी विकिपीडिया के अन्य हिंदी के क्षेत्र में कार्यकरने वाली संस्था के बीच अपनी साख बना/बढ़ा सकते है?
  • सम्मलेन में कई प्रकार की सहायता वहाँ रहकर अथवा यहीं से की जा सकती है उसमे किस प्रकार जवाबदेही के साथ योगदान किया जा सकता है?
  • इस अवसर को किस प्रकार बेहतर ढंग से हम हिन्दी विकिपीडिया के हित में भुना सकते है?
  • यह हिंदी समुदाय का कार्य है तो इसमें किसप्रकार अपने अनुभवों को साझा कर/स्वयंसेवक के रूप में प्रतिभागिता कर सकते है?

कृपया समर्थन विरोध की बजाय बिन्दुओं पर चर्चा करें और बिन्दुवार अपनी बात रखें

इस चर्चा हेतु वाट्सऍप ग्रुप

edit

विश्व हिंदी सम्मेलन में कार्यक्रम पर चर्चा हेतु एक व्हाट्सएप गरौओ बनाई गयी है, ताकि चर्चा जल्दी और सरल रूप से हो सके, जिसमें इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करने में इच्छुक सभी सदस्यों को शामिल किया गया है। ताकि कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से, सबकी राय/मश्वरे के साथ, सब को जोड़ कर किया जा सके, इसीलिए हम चाहेंगे कि अधिक से अधिक लोग जो किस कार्यक्रम को करवाने में इछुल हैं, वे अवश्य इस ग्रुप में शामिल हों। हालाँकि, चर्चा व उसके तमाम अप्डेट्स यहाँ भी होंगे, मगर, चर्चा में त्वरित रूपसे व और भी एफीशियंट रूपसे भाग लेने के लिए, कृपया इस ग्रुप में शामिल हो जाएँ। हम चाहते हैं के समुदाय के अधिक से अधिक लोग शामिल हों, अतः, यदि आपको इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करने में तनिक भी दिलचस्पी है तो इस व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़ें।

इच्छुक लोग, मुझसे, सुयश जी, अनामदास जी, योगेश जी, गोड्रिक की कोठरी जी अथवा यहाँ नीचे अपनी इच्छा ज़ाहिर करके संपर्क करें। धन्यवाद🙏    Innocentbunny    TALK  16:00, 25 February 2018 (UTC)Reply

इच्छा

edit

टिप्पणी

edit

२६ फ़रवरी हैंगआउट्स चर्चा

edit

कल रात, यानि 26 फरवरी रात 9 बजे, हैंगआउट कॉल के ज़रिये, विश्व हिंदी सम्मेलन के कार्यक्रम पर मंथन हेतु एक चर्चा हुई, जिसमें, मैं, अभिषेक सूर्यवंशी जी, सुयश जी, आर्यावर्त जी, गोड्रिक की कोठरी जी, स जी, जयप्रकाश जी और स्वप्निल जी शामिल हुए, तथा राजू जीआशीष जी भी देर से जुड़े। यह मुख्यतः कार्यक्रम की योजना बनाने व चुनौतियों पर मंथन करने हेतु प्राथमिक चर्चा थी। सबसे पहले तो इस बात की समीक्षा की गई की अभी तक क्या प्रगति हुई है, और आगे की योजना समय निर्धारित करके कबतक बनानी है। विश्व हिंदी सचिवालय को मेरे द्वारा भेजे गए सूचना विनती के जवाब में सचिवालय द्वारा भेजे गए मेल से यह प्राप्त हुआ था कि विश्व हिंदी सम्मेलन में भागीदारी हेतु पंजीकरण, सम्मेलन की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जायेगा, जो अप्रैल में शुरू होगी। तथा इस बात को भी उठाया गया था कि फाउंडेशन को ग्रांट आवेदन देने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2018 है। अतः इस निष्कर्ष पर पहुँचा गया कि अब अगला कदम यह है कि हम इस बीच विस्तार से पूरी योजना निर्धारित करें और यह सुनिश्चित करें की हमें क्या-क्या करना है, और उन कार्यों को किसे-किसे करना है और कबतक करना है। विश्व हिंदी सम्मलेन में भाग लेने के 2 मुख्य उद्देश्य है: हिंदी विकी का प्रचार और मॉरिशस में हिंदी के लिए काम करने वाली संस्थानों से संपर्क साधना और टाई उप करना। अतः मुख्यतः दो विषय सामने आये:

  1. प्रचार सामग्री तैयार करना
  2. विभिन्न संस्थानों के साथ किये जाने वाले समझौतों की ज़िम्मेदारी।
  • पहली बात जो चर्चा में सामने आयी वो यह थी कि हमें हिंदी विकिपीडिया के लिए एक सूचना पुस्तिका बनानी होगी, जिसमें विकिपीडिया और हिंदी विकिपीडिया के बारे में सूचना, उसे पढ़ने, सम्पादित करने तथा समुदाय से जुड़ने से सम्बंधित जानकारी दी गयी होगी जो वहाँ पर स्टॉल पर आये लोगों को बाँटने के काम आएगी। इस पुस्तिका को बनवाना सिर्फ इस कार्यक्रम के लिए ही नहीं, बल्कि यह भविष्य में भी काम आ सकती है। फ़िलहाल चर्चा में यह बात सामने आयी की सम्मेलन में बांटने हेतु हमें उसकी लगभग 10-20 हज़ार काँपियाँ लगेंगी। तथा उसमें लिखे जाने वाली सामग्री सब लोग एक साथ मिल कर निर्धारित करेंगे। इस पुस्तिका को छपवाने की ज़िम्मेदारी किसी सदस्य को लेनी होगी, एवं उस पुस्तिका में ग्राफ़िक्स इत्यादि के लिए संभवतः हमें किसी पेशेवर आदमी की सहायता लेनी पड़े।
  • चर्चा में सबसे अधिक जोर इस बात पे दिया गया कि हम यदि किसी संस्थान के साथ टाई उप करेंगे, तो उस काम को कमसेकम अगले एक वर्ष तक सँभालने और कार्यान्वित करने हेतु कुछ लोगों को आगे आना होगा, जो इस चीज़ में, कमसेकम अगले एक वर्ष तक अपना समय देंगे। इस चर्चा में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम की बात भी सामने आयी, और इस बात पर भी चिंतन किया गया कि हमें समुदाय के प्रति पूरी जवाबदेहि और ज़िम्मेदारी के साथ ही इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए, अतः पहले हमें यह निर्धारित करना होगा की इन समझौतों को सँभालने और कार्यान्वित करने हेतु कौन अग्रसर रहेगा, और उसके बाद ही किसी कार्यक्रम में आगे बढ़ा जाये, वरना इस तरह कार्यक्रम करवाना व्यर्थ होगा। यह बात सामने आयी की ऐसे किसी भी समझौते को कार्यान्वित करने के लिए कमसेकम 3 सदस्य चाहिये होंगे जो पहले इस कार्य को निभाने के ज़िम्मेदारी लें।

इसके अलावा यह बात भी हुई की सम्मलेन स्थल में स्टॉल कैसे लिया जाए। जिसका यह निष्कर्ष निकला की आयोजकों के मुफ्त स्टॉल के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि उसकी कोई गारंटी नहीं है कि उसे कहाँ दिया जायेगा। अतः हम ये मान कर चलें कि हमें पेड स्टॉल ही खरीदनी है। कुल मिला कर यह चर्चा 2 घंटे तक चली और यह निर्णय लिया गया कि इस चर्चा में उठे मुद्दों का निबटान कैसे किया जाए, इसपर आगे की चर्चा अगले दिन फिर से हैंगआउट कॉल पर होगी।   Innocentbunny    TALK  06:18, 27 February 2018 (UTC)Reply

चर्चा/टिप्पणी

edit

4 मार्च की हैंगआउट चर्चा

edit

विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी विकिपीडिया के प्रतिभाग हेतु 4 मार्च 2018 को दोपहर 3 बजे हैंगआउट चर्चा हुई। इस चर्चा में अभिषेक जी, आशीष जी, गॉड्रिक की कोठरी जी, इनोसेंटबनी जी, सुयश द्विवेदी जी, स्वप्निल करम्बेलकर जी, जयप्रकाश जी और कुछ समय के लिये अनामदास जी शामिल हुए। आर्यावर्त जी का व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण वे सीधे हैंगआउट कॉल से तो नहीं जुड़ पाये मगर हैंगआउट ऑडियो चैट पर उन्होंने अपने कुछ विचार रखे। चर्चा मुख्यतः विश्व हिन्दी सम्मेलन के बजट को अंतिम स्वरुप देने को लेकर थी क्योंकि अनुदान प्रस्ताव भेजने का यह अन्तिम दिन था। इस पर सभी सदस्यों ने लगभग 3 घण्टे तक चर्चा करके अन्तिम रूप दिया। इसके साथ ही बजट साँचे सभी अनुभागों में क्या क्या भरा जाय इसको लेकर भी चर्चा हुई। लगभग हम लोगों ने अनुमानित बजट 16.5 लाख तय किया है। कृपया अनुदान प्रस्ताव व बजट को एक बार यहाँ जाकर देख लें। सुझाव के लिये सभी सदस्य आमंत्रित हैं। धन्यवाद!--Godric ki Kothri (talk) 11:56, 5 March 2018 (UTC)Reply

अनुदान समिति निर्वाचन

edit

विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन हेतु ३ सदस्यों की अनुदान समिति गठित की जायेगी, जिनका चयन समुदाय में से, एवं समुदाय द्वारा होगा। इस समिति में निर्वाचन हेतु, नीचे नामांकन प्रस्तुत करें: (आप स्वयँ का या समुदाय में से किसी अन्य सदस्य का नाम आगे रखने हेतु स्वतंत्र हैं)

नामांकन

edit
  1. मैं इस सम्मेलन में अपना योगदान देना चाहूँगा। कृपया विस्तार के लिये चौपाल पर इच्छा अनुभाग देखें। अस्तु। NehalDaveND (talk) 03:35, 4 May 2018 (UTC)Reply

परिणाम

edit

सूचनार्थ

edit

विश्व हिंदी सम्मलेन में हिंदी विकिपीडिया की किसी भी विकल्प में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु ,२ दिवस पूर्व मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी से फोन पर चर्चा हुई, तत्पश्चात आशीष जी की विशेष सहायता से औपचारिक ईमेल किया गया जिसमे उनसे इस सम्मलेन में हिंदी विकी की सहभागिता हेतु चर्चा के लिए समय मांगा गया, अच्छा समाचार यह है की कल देर शाम को आए ईमेल में उन्होंने ३ मई को मिलने हेतु समय दिया है , इस बैठक में, आशीष जी और मै भाग ले कर कोई सार्थक परिणाम ला पाएंगे ऐसी आशा है.भोपाल से दिल्ली तक आने जाने तथा रहने आदि की व्यवस्था हेतु सी आई एस से आर्थिक अनुदान मांगा गया है जिसे आज सुबह ११:४८ के लगभग स्वीकृति प्रदान की गई है.यदि चर्चा के बिन्दुओ हेतु कोई सुझाव हों तो अवश्य बताएं -- Suyash Dwivedi (talk) 10:51, 27 April 2018 (UTC)Reply

@Suyash.dwivedi: जी, कोई नए बिंदुओं पर सुझाव तो तब देंगे ना, जब मौजूदा बिन्दु पता हो...एक बार यदि आप ये बता दें कि मौजूदा मुद्दे क्या हैं, जिनपर चर्चा होगी, तो उसके बाद हम कुछ नए बिंदु जोड़े। धन्यवाद🙏   Innocentbunny    TALK  10:24, 30 April 2018 (UTC)Reply
सम्मेलन के विभिन्न मदों के संबंध में चर्चा करने के लिए माननीय विदेश मंत्री महोदया श्रीमती सुषमा स्वराज जी की अध्यक्षता में २८ जून २०१८ को विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित की गई है जिसमे आशीष जी एवं मुझे चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा/निर्णय होंगे ऎसी अपेक्षा है --Suyash Dwivedi (talk) 10:47, 13 June 2018 (UTC)Reply
Return to "Hindi Wikimedians User Group/World Hindi Conference 2018" page.