Strategy/Wikimedia movement/2018-20/People/Community Strategy Liaisons/hi

This page is a translated version of the page Strategy/Wikimedia movement/2018-20/People/Community Strategy Liaisons and the translation is 83% complete.

वे पूरी दुनिया में आबंटित भाषा में विकिमीडिआ समुदाय के सदस्यों से संबंध बनाएंगे तथा आंदोलन रणनीति की प्रक्रिया के इर्द-गिर्द इन समुदायों के साथ पहुंच और संलग्नता की गतिविधियां करेंगे।

रणनीति समन्वयक (Community Liaisons) मार्गदर्शन भी साझा करेंगे जिससे समुदायों को उनकी संलग्‍नता से सहायता मिले। वे सामुदायिक प्रतिक्रिया को उजागर करने और उसका सारांश बनाने के साथ-साथ स्वयंसेवक अनुवादकों को जोड़ने के लिए जिम्मेदार होंगे, जिससे प्रतिक्रिया को वैश्विक संवाद और विकिमेनिया 2019 की सिफारिशों के प्रारूपण में शामिल किया जा सके।

आज की तारीख तक, सात भाषा समुदायों को समुदायिक रणनीति समन्वयक (Community Strategy Liaisons) तौर पर नियुक्त किया गया है।

See also