Hindi Wikimedians User Group/Wikimedia Conference 2018

Summary : 13th November following notice was posted on Hindi Wikipedia Village Pump. Timeline:

  • Notice posted with explanation/background of Berlin Wikimedia Conference
  • Interested participants were encouraged to nominate themselves or others
  • One month window-period was given for voting
  • User:Anamdas was chosen by the community with huge vote-margin.
Original notice and discussion :

अंतरराष्ट्रीय विकिमीडिया सम्मेलन (बर्लिन,जर्मनी) edit

कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि अगला विकिमीडिया सम्मेलन अप्रैल 20 से 22, 2018 बर्लिन में होगा। यह सभी विकीमीडिया संगठनों (विकिमीडिया चैप्टर, थीमेटिक ग्रुप्स, यूजरग्रुप और विकिमीडिया फाउंडेशन) की वार्षिक बैठक है
पहली बार हिंदी समुदाय में से किसी को भेजने का अवसर दिया जा रहा हैं

पंजीकरण edit

पंजीकरण प्रक्रिया 24 नवंबर, 2017 से शुरू होगी।

प्रतिनिधि चयन edit

विकिमीडिया हिंदी सदस्य समूह (यूजरग्रुप) एक व्यक्ति को इस सम्मेलन के लिए जर्मनी भेज सकता है।

मतदान १५ दिसंबर २०१७ तक चलेगा।

प्रतिनिधि कैसा हो? edit

विकीमीडिया सम्मेलन भागीदारी/participation के लिए है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने सही प्रतिनिधियों का चयन करना आवश्यक होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या चल रहा हैं, यह जानने के लिए और साझा करने के लिए प्रतिभागियों को बर्लिन आना चाहिए, सम्मेलन में सीखी हुयी चीज़े बाद में समूह के साथ साझा करना आवश्यक है।

आदर्श प्रतिनिधि हैं जो -

  • संगठन की निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल है,
  • विकिमीडिया आंदोलन के भविष्य को आकार देने में मदद कर सकता है,
  • या भागीदारी विशेषज्ञ,
  • या कार्यक्रम/प्रोजेक्ट करवाने वाला नेता

प्रतिभागी आंदोलन वार्तालापों को आकार देने के लिए उत्सुक होना चाहिए; प्रतिभागी संस्थानों, फंडर्स और समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ-साथ अपने सहयोगियों के प्रभाव को सुधारने के लिए प्रयास करने वाला और लोगों के साथ भागीदारी के लिए जुनून रखने वाला हो।

पूरा सम्मेलन अंग्रेजी में होता हैं इसलिए प्रतिभागी के लिए अंग्रेजी ठीक से समझना और बोल पाना ज़रूरी रहेगा।

जर्मनी जाने का खर्चा कौन उठाएगा? edit

  • समुदाय द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का पूरा खर्चा (जाने-आने का टिकट, रहने की व्यवस्था, पंजीकरण और भोजन व्यवस्था) फाउंडेशन करेगी।

प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया edit

हर समूह अपनी प्रक्रिया अलग से बना सकता हैं, सामान्य रूप से सदस्य नामांकन करते है, समुदाय का प्रतिनिधित्व कौन अच्छी तरीके से करेगा इस पर चर्चा के बाद एक व्यक्ति चुना जा सकता हैं। अगर ज्यादा नाम आते है तो मतदान के जरिये प्रतिनिधि चुने जा सकते है। सारी प्रक्रिया ऐसी जगह हो पर हो जहां सभी लोग सहभाग ले सकें (मेलिंग लिस्ट, चौपाल, मेटा इत्यादि) AbhiSuryawanshi (वार्ता) 22:18, 13 नवम्बर 2017 (UTC)

नामांकन edit

अगर आप किसी को नामांकित करना चाहते है या खुद इसमें शामिल होना चाहते हैं तो नीचे नाम दर्ज कीजिये।

नामांकन १ edit

  • व्यक्ति का नाम : Template:सुनो
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय : मेरी निजी राय है कि अनामदास जी अगर इस कार्यशाला में सम्मिलित होते है तो यह सबसे अच्छा होगा। वो समुदाय में लोकप्रिय हैं और सब उनका आदर करते है। वो समुदाय का अच्छा नेतृत्व कर रहे है और इस कार्यशाला से जो भी ज्ञान प्राप्त होगा उसका वो सही उपयोग यूजर ग्रुप में करेंगे | -Abhinav619 (वार्ता) 02:34, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  • स्वीकृति : मैं इस नामांकन को स्वीकार करता हूँ। मुझे लगता है कि यदि यह जिम्मेदारी मुझे दी जाती है तो मैं इसे पूरा करने में काफी हद तक समर्थ हूँ। --अनामदास 09:13, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  • समर्थन :
  1.   Support--कलमकार वार्ता 07:10, 14 नवम्बर 2017 (UTC)अनामदास जी इस कार्य के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।
  2.   Support--जयप्रकाश >>> वार्ता 09:59, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  3.   Support--आशीष भटनागरवार्ता 11:40, 14 नवम्बर 2017 (UTC), इनकी कार्यक्षमता, लोकप्रियता, दक्षता पर कोई सन्देह नहीं। निश्चय ही इन योग्यताओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिये जो हिन्दी विकिपीडिया के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इनका सामना फ़ाउण्डेशन से अभी उतना नहीं हुआ है, अतएव सुयश जी को वरीयता देना चाहूंगा।
  4.   Support--मेरा पहला समर्थन अनामदास जी को है.Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 16:40, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  5.   Support--Sushma_Sharma 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  6.   Support-- मेरा पूरा समर्थन।--राजू जांगिड़ (वार्ता) 02:04, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  7.   Support-- ठोस समर्थन के साथ, जे. अंसारी वार्ता -- 05:24, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  8.   Support-- अनामदास जी ने विकिपीडिया के पुराने एवं अनुभवी सदस्य हैं। अगर ये अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जायेंगे तो इससे हिन्दी विकी लाभान्वित होगा।--प्रतीक मालवीय 09:34, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  9.   Support --Abhinav619 (वार्ता) 09:45, 19 नवम्बर 2017 (UTC)
  10.   Support---- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 05:27, 30 नवम्बर 2017 (UTC)
  11.   Support--सुयश द्विवेदी (वार्ता)
  12.   Support-- अनुनाद सिंह (वार्ता) 16:45, 14 दिसम्बर 2017 (UTC)

नामांकन २ edit

  • व्यक्ति का नाम : Template:सुनो
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय : सुयश जी भी इस कार्यशाला हेतु एक अच्छे व्यक्ति है उनका ऐसा कार्यक्रम का अनुभव भी है। वह इस समय शिक्षण मे भी काफी सक्रिय है।
  • स्वीकृति :मै नामांकन स्वीकार हूँ --सुयश द्विवेदी (वार्ता)
  • समर्थन :
  1. Template:समर्थन मेरी पहली प्राथमिकता अनामदास जी को है वह इसके लिए सबसे अच्छे है। अंत मेरे प्रथम प्राथमिकता अनामदास जी को है परंतु हमे एक वैकल्पिक विकल्प रखना चाहिए। उस वैकल्पिक विकल्प के लिए मै सुयश जी को नामांकित करता हु।--जयप्रकाश >>> वार्ता 09:59, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  2. Template:समर्थन विकल्प के रूप में सुयश जी के नाम के प्रस्ताव का मैं भी समर्थन करता हूं।--कलमकार वार्ता 10:06, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  3.   Support -- पूर्ण रूप से समर्थन।--राजू जांगिड़ (वार्ता) 02:05, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  4.   Support --आशीष भटनागरवार्ता 11:40, 14 नवम्बर 2017 (UTC), सुयश जी हिन्दी विकिपीडिया को विकिमीडिया फ़ाउण्डेशन से जोड़ने वाले सेतु हैं, जिन्होंने हमें पहली बार फाउण्डेशन से परिचय करवाया (अभिषेक जी को गिनती में नहीं गिन रहा हूं) अतः सामान्य सम्पादन की गणना अधिक न होते हुए भी सुयश जी की कार्यकलापों में अत्यधिकता को देखते हुए प्रथम समर्थन इन्हीं को करता हूं। इन्हीं के प्रयासों (स्वपनिल जी के साथ) के कारण अकेले वर्ष २०१७ में इतने हिन्दी विकिपीडिया कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इसका श्रेय इन्हें अवश्य जाता है और जब एक व्यक्ति कोई समर्थन करना है तो अवश्य इन्हें करता हूं। (कृपया अन्य कुछ विशेष लोग अन्यथा न लें, वे भी मेरे लिये विशिष्ट गणना में आते हैं किन्तु वरीयता मात्र एक को ही देनी है।)
  5.   Support --मेरी तीसरी प्राथमिकता सुयश जी है ,वे धरातल पर बहुत अच्छा काम कर रहे है और मेरा ऐसा मानना है कि भोपाल में एक अच्छी समर्पित टीम आकार ले चुकी है.हमें (चूँकि मेरा नाम भी आशीष जी ने लिखा है) अभी बहुत काम करना है एवं हिंदी विकी को सुदृढ़ करना है।  : Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 16:39, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  6.   Support -- जिस प्रकार का अनुभव इस सम्मेलन के लिए चाहिए वह निश्चित रूप से सुयश जी सर्वाधिक मात्रा में रखते हैं। उनके पदार्पण के बाद ही हिन्दी विकि में इस प्रकार के आयोजन देखने को मिले। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि उन्हें इस सम्मेलन में भेजा जाता है तो हिंदी विकि को उसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा। हालाँकि नीचे दी गयी अभिषेक जी की टिप्पणी भी विचारणीय है। यदि सुयश जी चैप्टर की तरफ से जा सकते हैं तो उन्हें उसी मार्ग को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि यहाँ से किसी और सदस्य को भेजा जा सके। किंतु यदि यह संभव नहीं हो सके तो इस मार्ग से भी उन्हें भेजने हेतु मेरा पूर्ण समर्थन है। --अनामदास 09:04, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  7.   Support -- पूर्ण समर्थन।--प्रतीक मालवीय 09:30, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  8.   Support---- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 05:28, 30 नवम्बर 2017 (UTC)

नामांकन ३ edit

  • व्यक्ति का नाम : Template:सुनो
  • नामांकित व्यक्ति का परिचय : आशीष भटनागर जी ,हिंदी विकिमीडिएंस सदस्य दल के ध्वजवाहक है तथा हिंदी विकिपीडिया के सबसे वरिष्ठ एवं सबसे पुराने सम्पादको में से एक है। अतुलनीय सम्पादन संख्या ,उच्च श्रेणी के लेख बनाने में इनका भरपूर अनुभव है.मिलनसार व्यक्तित्व एवं शांतचित्त स्वभाव के साथ ही ये नए सम्पादको की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते है.
  • स्वीकृति :
  • समर्थन :
  1.   Support : अनामदास जी के बाद मेरी दूसरी प्राथमिकता आशीष जी है.Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 16:39, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  2.   Support : सुयश जी के बाद मेरी दूसरी प्राथमिकता आशीष जी है। भोपाल व जयपुर के दोनों आयोजनों में आप शामिल रहे हैं और वरिष्ठतम सदस्यों में से एक होने के नाते हिंदी विकिपीडिया की आवश्यकताओं, वरीयताओं, कमियों, अच्छाइयों से भली प्रकार परिचित हैं। अतः इस सम्मेलन से हिंदी विकि के लिए सर्वोत्तम परिणाम कैसे लिए जा सकते हैं, इसका निर्णय करने में वे भली भांति करने में सक्षम हैं। --अनामदास 09:19, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  3. तीसरी प्राथमिकता--जयप्रकाश >>> वार्ता 20:47, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  4.   Support : तीसरी प्राथमिकता के रूप में समर्थन। समुदाय के वरिष्ठतम सदस्य के रूप में इनका अनुभव हर तरह से इस सम्मेलन में उपयोगी सिद्ध हो सकता है।--कलमकार वार्ता 01:29, 16 नवम्बर 2017 (UTC)
  5.   Support--सुयश द्विवेदी (वार्ता)

टिप्पणी edit

  • टिप्पणी-१
सबसे अच्छा तो यह होगा कि दोनों लोग सम्मेलन में जाएं। सुयश जी चैप्टर से और अनामदास जी हिंदी यूजरग्रुप से जा सकते है। चैप्टर के लोग अगर समुदाय/यूजरग्रुप से जाते है तो यह कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट/हित द्वंद की श्रेणी होगी।
अगर आसान भाषा में बोले तो एक मंत्री दोनों (केंद्र और राज्य या दो अलग अलग राज्य) सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। राज्य सरकार का कोई जाता है तो उसे राज्य के बारे में बात करने के लिए ज्यादा समय मिलता हैं, राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए केंद्रीय मंत्री को भेजा तो उसे राज्य के साथ बाकी के लोगो का प्रतिनिधित्व भी करना पड़ सकता है।
केंद्र में जाने के बाद भी अगर मोदीजी गुजरात का मंत्रिपद भी रखते है और बाहरी देशो में सिर्फ गुजरात की बाते करने लगे तो बाकी राज्यों पर असर पड़ेगा। या अरविन्द केजरीवाल खुदही दोनों राज्यों के मंत्री बन जाते हैं तो यह स्थानिक नेतृत्व पे प्रभाव डाल सकता है।
आशा हैं की सुयश जी (चैप्टर अनुमति के साथ) और अनामदासजी (हिंदी यूजरग्रुप अनुमति से) जर्मनी में प्रतिनिधित्व करेंगे।
((यह मेरी निजी/व्यक्तिगत राय/विचार हैं और अगर आप चाहे तो किसी को भी भेज सकते है)) -- AbhiSuryawanshi (वार्ता) 16:19, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
  • टिपण्णी-२
विकिमीडिया इंडिया चैप्टर किसी एक भाषा का प्रतिनिधित्व नहीं करता। सुयश जी उसमे हिंदी समुदाय की ओर से मात्र एक सदस्य है। अतः यह चैप्टर का सर्वाधिकार है की वो किसे भेजता है। Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 17:10, 14 नवम्बर 2017 (UTC)
मैं भी तो वही बोल रहा हूँ। "विकिमीडिया इंडिया चैप्टर किसी एक भाषा का प्रतिनिधित्व नहीं करता" - आपकी बात से मैं १००% सहमत। आंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में चैप्टर बोर्ड के सदस्य को एक भाषा तक सिमित रखना चैप्टर के पॉलिसी से बाहर हैं। आंतरराष्ट्रीय स्तर पे उन्हें पूरे देश का प्रतिनिधित्व करना पड़ता हैं, एक भाषा का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें खुद के चैप्टर से भी बात करनी पड़ेगी। सुयश जी का काम बहोत बढ़िया हैं और उसी आधार पर चैप्टर से अनुमति लेनी चाहिए। मैं सुयश जी से विनंती करता हु की वो चैप्टर के बोर्ड के साथ बात करके पात्रता मापदंड जांच ले। अगर वहा से उन्हें अनुमति मिलती हैं तो ही यहाँ पर चर्चा/मतदान करने का फायदा हैं। वो चैप्टर द्वारा जर्मनी को आ सकते हैं, इससे हिंदी को ही फायदा होगा। एक की जगह दो लोग जर्मनी आंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जा सकते हैं।
--AbhiSuryawanshi (वार्ता) 13:40, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  • टिपण्णी-३

कृपया यह भी स्पष्ट करें-

१) मतदान कब तक चलेगा?
२) क्या किसी का नामांकन अब भी आ सकता है?
३) क्या अन्तिम निर्णय प्राप्त मतों के आधार पर होगा?
४) मतगणना कैसे की जायेगी? (अर्थात पहली पसन्द, दूसरी और तीसरी पसन्द का कितना-कितना 'भार' (वेटेज) दिया जायेगा।)

-- अनुनाद सिंह (वार्ता) 12:37, 15 नवम्बर 2017 (UTC)

@अनुनाद सिंह:जी,
१) मतदान कब तक चलेगा?
१५ दिसंबर तक मतदान चलेगा।
२) क्या किसी का नामांकन अब भी आ सकता है?
किसी भी जीवित व्यक्ति (हिंदी सम्बंधित) को आप नामांकन दे सकते है।
३) क्या अन्तिम निर्णय प्राप्त मतों के आधार पर होगा?
मतदान की जगह अगर समुदाय चर्चा करके अंतिम निर्णय ले तो अच्छा हैं, अगर किसी एक व्यक्ति पर एक राय नहीं बनती - तो अंतिम निर्णय मतों के आधार पर होगा।
४) मतगणना कैसे की जायेगी? (अर्थात पहली पसन्द, दूसरी और तीसरी पसन्द का कितना-कितना 'भार' (वेटेज) दिया जायेगा।)
पहली पसंद ही मानी जायेगी, अगर पहली पसंदी पर टाई हो जाती हैं तो दूसरी पसंती को देखा जाएगा।
-- AbhiSuryawanshi (वार्ता) 13:15, 15 नवम्बर 2017 (UTC)
  • टिपण्णी-४
चुकी यह प्रक्रिया हिंदी विकी के लिए नई है,प्रथम - हमारा समुदाय यह अवश्य जानना चाहेगा कि अन्य समुदाय (जो अपने प्रतिनिधि भेजते है),वे क्या प्रक्रिया अपनाते है। भले ही हम उनका अनुसरण ना करे परन्तु कम से कम हमें प्रक्रिया तो पता चलेगी। द्वितीय -यदि समुदाय में यह सर्वसम्मति है कि तीनो ध्वजवाहकों में से ही कोई एक जाएगा तब हमें ध्वजवाहको पर विश्वास कर उपयुक्त व्यक्ति को भेजने की जिम्मेदारी उनपर ही छोड़ देनी चाहिए। : Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:26, 16 नवम्बर 2017 (UTC)