कनिंघम का सिद्धांत
कनिंघम का सिद्धांत यह कहता है कि "इंटरनेट पर सही जवाब पाने का सबसे अच्छा तरीका सवाल पूछना नहीं, बल्कि गलत जवाब देना होता है।"
इस सिद्धांत का नाम विकि सॉफ़्टवेयर के आविष्कारक वार्ड कनिंघम पर रखा गया है। सिद्धांत के निर्माता स्टीवन मैकगेडी[1] के अनुसार विकिपीडिया इस सिद्धांत का सबसे प्रसिद्ध उदाहरण हो सकता है।[2]
कनिंघम के सिद्धांत को फ़्रांसीसी मुहावरे "prêcher le faux pour savoir le vrai" ("सच जानने के लिए झूठ का प्रसार करो") का इंटरनेट समकक्ष माना जा सकता है। शेरलॉक होम्स को कई बार इस सिद्धांत का इस्तेमाल करते देखा गया है (जैसे 'The Sign of the Four' में[3])। "Duty Calls" ("इंटरनेट पर कोई-न-कोई गलत होता ही है") में xkcd ने एक ऐसी ही धारणा को सन्दर्भित किया है।[4] चीनी मुहावरा "拋磚引玉" ("जेड पाने के लिए ईंट फेंकना") ऐसी ही धारणा प्रकट करता है।
सन्दर्भ
- ↑
"Weekend Competition, reader comment 119". Schott's Blog. The New York Times. 2010-05-28. Retrieved 2014-03-08.
Cunningham's Law: The best way to get the right answer on the Internet is not to ask a question, it's to post the wrong answer. N.b. named after Ward Cunningham, a colleague of mine at Tektronix. This was his advice to me in the early 1980s with reference to what was later dubbed USENET, but since generalized to the Web and the Internet as a whole. Ward is now famous as the inventor of the Wiki. Ironically, Wikipedia is now perhaps the most widely-known proof of Cunningham's Law.
- ↑ "Fritinancy: Word of the Week: Cunningham’s Law". Nancyfriedman.typepad.com. 2010-05-31. Retrieved 2014-03-08.
- ↑ "इस तरह के लोगों की यही बात होती है," व्हेरी की चादरों पर बैठकर होम्स ने कहा, "कि उन्हें यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उनकी बातें तुम्हारे किसी भी काम आ सकती हैं। उन्हें ऐसा लगते ही वो सीप की तरह चुप हो जाएँगे। अगर तुम हिचखिचाने का नाटक करते हुए उनकी बातें सुनते हो, तुम्हें तुम्हारी ज़रूरत की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।"
- ↑ "xkcd 386: Duty Calls". xkcd. 2008-02-20. Retrieved 2014-03-08.