Wikimedia Foundation elections/Board elections/2009/Email/hi
प्रिय $username,
आप विकीमीडिया फाउंडेशन जो $activeproject जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है के 2009 के न्यासी मंडल (बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़) के चुनाव मे मतदान करने के लिए पात्र है. न्यासी मंडल एक निर्णय लेने वाला निकाय है, जो फाउंडेशन की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए उत्तरदायी है, इसलिए हम इसके चुनाव मे आपकी अधिक सहभगिता चाहते हैं.
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें http://meta.wikimedia.org/wiki/Board_elections/2009/hi . स्वयं को भविष्य की अधिसूचनाओं से अलग करने के लिए, कृपया अपना प्रयोक्ता नाम http://meta.wikimedia.org/wiki/Wikimedia_nomail_list पर जोड़ें.