Translation requests/WMF/About Wikimedia/hi
Need help? See the Translation FAQ or Meta:Babylon. All translators should also subscribe to translators-l to be kept up-to-date (and to ask questions). |
विकिमीडिया फाउंडेशन मुफ्त प्रोजेक्ट, मुख्यतः विकिपीडिया, पारितोषिक विजेता कार्यशील एनसायक्लोपीडिया, का जनक संगठन है ।
फाउंडेशन का क्या उद्देश्य है ?
editविकिमीडिया फाउंडेशन का उद्देश्य मुफ्त लाइसेंस या सार्वजनिक कार्यक्रम (public domain) के अन्तर्गत, शैक्षणिक सामग्री एकत्रित करके विश्व के लोगों को सशक्त एवं व्यस्त बनाना, एवं इसे भूमण्डल में प्रभाविकता से प्रसारित करना है ।
अध्यायों के अन्तरजाल की सहायता से, फाउंडेशन एक से अधिक भाषा के लिये विकि प्रोजेक्ट एवं अन्य प्रयत्न, जो कि उद्देश्य की और अग्रसर है, की सहायता एवं विकास के लिये मूलभूत और संगठित ढांचा प्रदान करता है । फाउंडेशन इन प्रोजेक्टो की मदद से निरन्तर इंटरनेट पर मुफ्त उपयोगी सूचना उपलब्ध करायेगा ।
हमारा उद्देश्य व्याख्यान भी देखें ।
क्या आप दानपुण्य संस्था है ?
editविकिमीडिया फ्लोरिडा, अमेरिका के कानून के अंतर्गत एक बिना-लाभार्जन की दानपुण्य संस्था है । पूरी तरह से हिसाब रखने वाला विकिमीडिया फाउंडेशन गाइडस्टार एवं इसकी भागीदार साइटों पर एक दानपुण्य संस्था के रूप में सूचित है । विकिमिडिया फाउंडेशन अमेरिका में ५०१(सी)(३) कर-मुक्त स्थिति में है ।
विकिमीडिया फाउंडेशन की उपस्थिति की आधिकारिक घोषणा विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने २० जून, २००३ को की थी । विकिमीडिया फाउंडेशन के नियम इंटरनेट पर उपलब्ध है ।
आप किन प्रोजेक्टों को सहयोग देते हो
editविकिमीडिया फाउंडेशन प्रसिद्ध कार्यकारी एनसायक्लोपीडिया, विकिपीडिया, २००६ के अंत तक विश्व में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली १५ वेबसाइटों में से एक, को सहयोग देता है । जनवरी, २००१ में विकिपीडिया की स्थापना, एवं जून, २००३ में विकिमीडिया फाउंडेशन की समविष्टि से हमारी प्रगति विस्मयित रही है । अंग्रेजी-भाषा विकिपीडिया, हमारा प्रथम प्रोजेक्ट, समाविष्टि के बाद से १.३५ लाख लेखों से आज १५० लाख लेख तक पहुंच गया है । १२ अन्य-भाषाओं की विकिपीडिया पर अपनी भाषा में १००,००० से ज्यादा लेख लिखे जा चुके हैं ।
साथ ही साथ, फाउंडेशन विकिपीडिया के अतिरिक्त, अन्य कई प्रोजेक्टों को संचालित करता है, जैसे कि विकिमीडिया कोमन्स, मुफ्त चित्रों एवं मीडिया का संग्रहण, जिसने नवंबर २००६ में दस लाख चित्रों का आंकडा पार किया है । विक्शनरी, मुफ्त शब्दकोष, ८ अलग-अलग भाषाओं में ५०,००० शब्दों से ज्यादा प्रविष्टियां रखता है, जिनमें से तीन २००,००० से ज्यादा परिभाषायें रखते हैं । विकिसोर्स, एक भौतिक स्रोत संग्रहण, लगभग १५०,००० पृष्टों का संग्रहण है । विकिकोटे (उद्धरण), विकिबुक्स (आपसी सहयोग से लिखी पुस्तकें), विकिन्यूज (नगरीय समाचार पत्र), विकिवर्सिटी (पाठ्यक्रम विकास), ये सब उसी रफ्तार से अग्रसर है ।
कुल मिलाकर, हमारे प्रोजेक्ट ७८ लाख से अधिक पृष्ट, २२ लाख से अधिक चित्र, एवं ५० लाख से अधिक पंजीकृत खाते रखते हैं।
विकिट्रेवल, ओमेगाविकि, एवं विकिआ, फाउंडेशन के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट नहीं है ।
अधिक जानकारी हमारे प्रोजेक्टों पर प्राप्त की जा सकती है ।. उदाहरण के लिये, यहां पर विकिसोर्स की स्थिति पर एक वृतान्त है ।