कुछ उन्नत अनुमति/असीम-सन्देश प्राप्त प्रयोक्ताओं के लिए टिप्पणी/पासवर्ड नीति के लिए अनुरोध

This notice has been sent out, so no more translations are needed. Thank you to everyone who helped translate.


नमस्कार

हमने मॅटा पर पासवर्ड आवश्यकताएँ बढ़ाने हेतु उन प्रयोक्ताओं के लिए एक आरऍफ़सी आरम्भ किया है जिनके पास वे खाते हैं जिनसे वे MediaWiki:Common.js को सम्पादित कर सकते हैं, और जिनकी पहुँच प्रयोक्ताजाँच (checkuser) तक और निरीक्षक तक है।

इस प्रकार के खातों की पहुँच हमारे जालपृष्ठों पर बहुत संवेदनशील होती है और ये खाते गलत हाथों में पड़ने पर गहन क्षति पहुँचा सकते हैं। अभी के लिए एकमात्र आवश्यकता है कि पासवर्ड कम से कम एक अक्षर का हो। हम चाहते हैं कि पासवर्ड के लिए न्यूनतम 8 अक्षर (बाइट) अनिवार्य किया जाए और कुछ आम पासवर्डों को प्रतिबन्धित किया जाए।

गहन स्तर तक की पहुँच वाले खातों के लिए पासवर्ड आवश्यकताएँ बढ़ाकर हम यह आशा करते हैं कि विकिमीडिया विकियों को सभी के लिए और अधिक सुरक्षित बनाया जाए। कृपया इस प्रस्ताव की विषय-वस्तु यहाँ पढ़ें, और आरऍफ़सी में अपना स्वर ऊँचा करें।

धन्यवाद

(WMF सुरक्षा टीम की ओर से) BWolff (WMF) (talk) 09:24, 13 December 2015 (UTC)[reply]

वैश्विक सन्देश प्रदत्ती और प्रदत्ती सूची का उपयोग कर पहुँचाए जाते हैं।