Hindi Wikimedians/Meetups/online/20171202
दिनांक 02/12/2017 को रात्रि 9:00 (भारतीय समयनुसार) को हैंगआउट कॉल हुआ, इस हैंगआउट सत्र में में कुल 6 सदस्य सम्मिलित हुए। इस हैंगआउट सत्र का उद्देश्य निम्न बातों पर चर्चा करना था जिस पर सभी सदस्यों ने अपना मत व्यक्त किया।
- आगामी दिल्ली हिन्दी विकि सम्मेलन की दिनांक पर चर्चा हुई। चुकी पहले से ही निश्चित तिथि अर्थात 12-13 जनवरी को आगे पीछे करने के लिए किसी सदस्य ने अनुरोध नहीं किया है। तो इसी तिथि को हिन्दी विकि सम्मेलन करने पर समहती बनी। और आगे के सभी कार्यक्रम को इसी तिथि के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा।
- आगामी दिल्ली हिन्दी विकि सम्मेलन के होटल व्यवस्था के ऊपर चर्चा हुई। जिसका सार यह निकला कि दिल्ली मे स्थानीय सदस्य होटलो से रेट लेंगे। तथा अगली हैंगआउट कॉल मे इस पर चर्चा की जाएगी कि होटल की ज़िम्मेदारी हिन्दी सदस्यो को लेनी है अथवा ग्रांट लेने वाली एजन्सी को देनी है।
- चुकी सम्मेलन की तिथि नजदीक है तो सदस्यो के पंजीकरण का गूगल फॉर्म जल्द ही बनाया जाएगा। तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर होगी। फॉर्म बनाने की ज़िम्मेदारी अभिषेक जी ने ली है।
- चुकी अभी पारदर्शिता की कमी है कि कौन सी ज़िम्मेदारी हिन्दी सदस्यो की है और कौन सी ग्रांट लेने वाली एजन्सी की। तो इस कॉल मे यह निश्चित किया गया कि अभिषेक जी अगले हफ्ते के कॉल से पहले हिन्दी सदस्यो और ग्रांट लेने वाली एजन्सी के बीच संपर्क कराएंगे। ताकि बाद मे किसी व्यवस्था को लेकर दोनों मे टकराव न हो जाए।
सम्मिलित सदस्यों की सूची
edit- सुयश द्विवेदी जी
- स्वप्निल जी
- अभिषेक जी
- जयप्रकाश जी
- राजू जी
- कमलकार जी