Hindi Wikimedians/Meetups/online/20170803

डॉ० जेम्स से वार्ता : ३ अगस्त २०१७ edit

३ अगस्त २०१७ को भारतीय समयानुसार प्रातः ७ बजे डॉ० जेम्स से हिन्दी समुदाय की बातचीत हुई जिसका प्रमुख उद्देश्य आगामी विज्ञापन कार्यक्रम के बारे में चर्चा करना था।

सम्मिलित सदस्यों की सूची edit

  1. अनामदास
  2. अभिनव

सार edit

  • प्रचार कार्यक्रम को लेकर हिन्दी विकिसमुदाय की चिंताओं से जेम्स को अवगत कराया गया।
  • यह बताया गया कि यह कार्यक्रम शुरु करने से पहले हिंदी विकि समुदाय को विश्वास में नहीं लिया गया। यदि हमें साथ लिया गया होता तो सर्वेक्षण, परिणाम, आयोजन,नियोजन आदि और बेहतर व सटीक हो सकते थे।
  • यह भी अवगत कराया गया कि चर्चा करने पर समिति ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया और विज्ञापन कार्यक्रम किसी दूसरी भाषा के साथ करने की बात कही।

जेम्स इस बात से पूर्णतया सहमत थे कि इस प्रकार के कोई भी कार्यक्रम समुदाय को साथ लेकर चलने से ही बेहतर परिणाम दे सकते हैं।

  • अंततः विज्ञापन कार्यक्रम हिंदी भाषा के लिए करने पर समुदाय की ओर से स्वीकृति से उन्हें अवगत कराया गया किंतु साथ ही बताया गया कि बेहतर परिणाम के लिए अभी भी यदि समुदाय की बात मानी जाय तो अधिक उपयोगी होगा, तथा प्रचार के उपरांत अपेक्षित नए सदस्यों व उनके योगदान को संभालने के लिए यह आवश्यक है कि तीव्र गति से छोटे छोटे वर्कशॉप व सम्मेलन करने के लिए हिंदी विकिसमुदाय गो ग्रांट्स दी जाएँ ताकि अधिक से अधिक वर्तमान सदस्यों को प्रशिक्षित कर पुनरीक्षक, प्रबंधक आदि स्तर पर लाया जा सके और वे नए सदस्यों का मार्गदर्शन कर सकें। इस सुझाव के प्रति भी जेम्स का रुख सकारात्मक रहा।